भोपाल नगर निगम आयुक्त श्री तेजस्वी नायक ने बताया कि राहगीरी-डे में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किये जायेंगे। इन्हे उनके वार्ड की जानकारी देने के साथ ही मतदान करने की समझाइश भी दी जायेगी। नगरपालिक निगम इन्दौर, जबलपुर और छिन्दवाड़ा के कमिश्नर ने भी मतदाता जागरूकता के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
तीन वेलेट युनिट के साथ करें मॉकपोल
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर. परशुराम ने सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया है कि जहां पर 15 या उससे अधिक अभ्यर्थी हैं, वहां तीन वेलेट युनिट का उपयोग किया जायेगा। इस स्थिति में ऐसे स्थानों पर तीन वेलेट युनिट के साथ कम से कम 10 ई.व्ही.एम. सेट पर मॉकपोल किया जाये। प्रत्येक मॉकपोल में न्यूनतम 500 वोट डाले जांय। मॉकपोल के रिजल्ट से राज्य निर्वाचन आयोग को अवगत करवाने के निर्देश भी दिये गये हैं।
