सतना। कलेक्टर संतोष मिश्र ने आज जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। अचानक अस्पताल पहुंचे कलेक्टर वहां के हालात देखकर दंग रह गए। मरीजों की कतारें लगीं थीं और डॉक्टरों के कमरों में ताले लटक रहे थे। गंदगी का आलम यह कि कचराघर भी शर्मा जाए।
कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान डॉ0 प्रमोद पाठक, डॉ0 एम0एम0पाण्डेय, डॉ0 एम0एस0तोमर, डॉ0 आर0एन0सोनी और डॉ0 संतोष कुमार जैन प्रात: 10 बजे अपने कक्षो मे नही पाये गये। जबकि इनके कक्षो के सामने मरीजो की कतार लगी हुई थी। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एस0पी0गर्ग और प्रभारी सिविल सर्जन को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देष दिये।
हर नए कदम पर सामने आई नई समस्या
कलेक्टर श्री मिश्र ने सबसे पहले आपरेशन कक्ष का निरीक्षण किया और उपस्थित चिकित्सको से आवश्यक चर्चा की। मेटरनिटी वार्ड के अवलोकन के दौरान काफी अव्यवस्थाएं पाई गई। कलेक्टर ने मरीजो से बात-चीत की और मौके पर उपस्थित डॉक्टर तथा नर्सो का लगातार वार्ड में राउण्ड करने की हिदायत दी। उन्होने मरीजो के खाने-पीने सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाये भी करने के निर्देष दिये। उन्होने बच्चो को टीका लगाने के लिये टीकाकरण कक्ष में अन्य कर्मचारियो की भी ड्यूटी लगाने के निर्देष दिये ताकि महिलाओ को ज्यादा देर तक लाईन मे खडा नही रहना पडे। अस्पताल मे ही उपस्थित महिला काउंन्सलर से काउन्सलिंग के बारे मे पूॅछने पर बताया कि वह दोपहर 1.30 बजे से सलाह देती है। इस पर महिला काउन्सलर को सुबह से ही महिलाओ के परिजनो के पास जाकर उन्हे परिवार नियोजन अपनाने की सलाह देने हेतु भी निर्देषित किया गया।
स्वाईन फ्लू वार्ड भी महज औपचारिकता
सी0पी0एम0 सुधीर शुक्ला से टीकाकरण और जिले के कार्यक्रम के संबंध मे जानकारी ली गई। कलेक्टर ने स्वाईन फ्लू के लिये बनाये गये कक्ष का अवलोकन किया। जहां ताला लगा पाये जाने पर सिविल सर्जन ने बताया कि स्वाईन फ्लू का वार्ड अब अन्यंत्र स्थापित हो गया है। कलेक्टर ने कहा कि स्वाईन फ्लू वार्ड आईसोलेटेड होना चाहिये जो नही पाया गया। कलेक्टर श्री मिश्र ने इन ब्यवस्था के दृृष्टिगत सिविल सर्जन को शो-काज नोटिष जारी करने के निर्देष दिये।
NCNU का गहन निरीक्षण
जिला चिकित्सालय सतना के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर संतोष मिश्र ने एन0सी0एन0यू0 का लगभग एक घण्टे तक गहन निरीक्षण किया और पूर्व मे हुये हादसे के संबंध में जानकारी लेते हुये सुरक्षा संबंधी आवष्यक दिशा निर्देष दिये। उन्होने बच्चो की स्थिति कमरे के तापमान आदि का भी जायजा लिया। गत दिवस हुई शार्ट सर्किट के बारे मे भी कलेक्टर ने जानकारी ली तथा यहां वोल्टेज स्टेब्लाईजर लगाने के लिये डिप्टी डायरेक्टर स्वास्थ्य श्रीमती राजश्री बजाज से दूरभाष पर चर्चा की। मौके पर मौजूद इलेक्ट्रीशियन ने बताया कि उक्त शार्ट सर्किट ही सूचना कई बार विद्युत मण्डल के सहायक यंत्री बेलवंशी को दी गई किन्तु इस पर उन्होने कोई कार्यवाही नही की। कलेक्टर ने सहायक यंत्री बेलवंशी को दूरभाष पर फटकार लगाते हुये शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देष दिये। कलेक्टर ने शार्ट सर्किट की घटना के लिये सी0एम0एच0ओ0 को जॉच प्रभारी नियुक्त करते हुये 48 घण्टे के भीतर जॉच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा।
पानी की टंकी के पास पड़ा था मलवा
कलेक्टर संतोष मिश्र ने जिला चिकित्सालय की छत पर स्थापित दोनो पेयजल टंकियो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने पानी की टंकी की निरन्तर साफ-सफाई कराने और पानी के टंकी के पास पडा हुआ मलवा तत्काल हटाने के निर्देष दिये। उन्होने कहा कि पानी की टंकी में रंच मात्र भी काई नही जमनी चाहिये। इसके बाद उन्होने नेत्र चिकित्सा कक्ष का निरीक्षण किया जहां डॉक्टर और टेक्नीषियन के उपलब्ध नही होने पर नाराजगी जताई।