ग्वालियर। जयारोग्य चिकित्सालय के मेल मेडिसिन वार्ड 2 में भर्ती मरीजों को मेरोपिनम, एमऑक्सीक्लेम इंजेक्शन लगाने के बाद ठंड लगने लगी। बाद में पता चला कि मरीजों को एक्सपाइरी डेट के इंजेक्शन लगा दिए गए है।
इस लापरवाही में 15 मरीजों की हालत बिगड़ गई लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों ने तुरंत मामले को लीपापोती करने के लिए प्रभावित मरीजों को अपनी कस्टडी में ले लिया एवं एंटीडोज लगाकर फिलहाल उन्हें स्वस्थ बताया गया है।
अस्पताल प्रबंधन अब इस मामले में खुद को बचाने का प्रयास कर रहा है। दवा खरीदी घोटाले में घिरे प्रबंधन का कहना है कि मरीजों पर दवा का कोई गलत प्रभाव नहीं पड़ा, बल्कि उनके पीडि़त होने के अन्य कई कारण थे। प्रबंधन अपने तर्क गिना रहा है परंतु चश्मदीदों का कहना है कि भगवान की दया से 15 मरीज मौत के मुंह में जाते जाते बचे।