पढ़िए ऐसा क्या हुआ मुरैना में कि हर आंख नम हो गई

मुरैना। मुरैना के लिए गुरुवार का दिन दुखद सूचनाओं का दिन रहा। धोबीपुरा में एक युवती कुऐं में कूद गई, पासौन खुर्द में साधू अपनी लंगाटी की फांसी बनाकर झूल गया और स्टेशन रोड़ पर एक युवक ने अपनी मांं की साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। शाम होते होते उस नेकदिल इंसान की मृत्यु का समाचार भी आ गया जिसने सर्प दंश से अब तक सैंकड़ों लोगों की जान बचाई थी। 

कुऐं में कूदी बिटिया
चिन्नौनी थाना क्षेत्र के धोबी पुरा गांव में गत दिवस एक युवती ने कुंऐ में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मृतका के पिता की रिपोर्ट पर से मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गुरूवार की शाम लगभग 08 बजे रामा पुत्री सरबन जाटव उम्र 17 वर्ष ने  कुंए में कूदकर आत्महत्या कर ली। कुंए में गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और युवती को कुंऐ से बाहर निकालने का प्रयास किया,लेकिन तब तक युवती की मौत हो चुकी थी। परिजनों ने घटना की जानकारी चिन्नौनी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

लंगोट की फांसी बना झूल गया साधू
मुरैना। सबलगढ़ थाना क्षेत्र के पासौन खुर्द गांव में एक साधू ने मंदिर में अपनी लंगोटी से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने चौकीदार की रिपोर्ट पर से मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार साधू बाबा बृन्दावन दास उम्र 70 बर्ष निवासी रीझौनी थाना कैलारस हाल हनुमान मंदिर पासौन खुर्द विगत कई बर्षों से मंदिर पर रहकर मंदिर की सेवा पूजा करता था। गुरूवार की सुबह मंदिर पर दर्शनों के लिये पहुंचे भक्त उस समय दंग रह गये जब उन्होंने मंदिर के टीन शैड के सहारे फांसी लगाये बाबा बृन्दावन दास की लाश देखी। माना जा रहा है बाबा द्वारा रात के समय अज्ञात कारणों के चलते आत्म हत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। गांव के चौकीदार रामकिशन पुत्र लौड़ू कुशवाह ने मामले की जानकारी पुलिस थाना सबलगढ़ में दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृत बाबा के शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। मौके पर जांच के लिये पहुंचे एफएसएल चिकित्सक डा.खान ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की है,लेकिन अभी तक आत्महत्या का कोई कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

बेटे ने मां की साड़ी से बनाई फांसी
मुरैना। स्टेशन रोड़ थाना क्षेत्र के नंदेपुरा रोड स्थित बहादुर जाटव के मकान में एक युवक ने साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।

जानकारी के अनुसार कान्ता पुत्र रामस्वरूप कुशवाह उम्र 22 साल निवासी नंदेपुरा रोड़ ने अज्ञात कारणों के चलते कान्ता ने साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। परिजनों को जब इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने युवक को बचाने के प्रयास करते हुए उसे फंदे से नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंंचकर मृतक के शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव परिजनों को सौप दिया गया है। 

खुद कूच कर गया दूसरों की जान बचाने बाला
मुरैना। अपने जीवन में सर्पदंश के कई लोगों को देशी उपचार से जीवन बख्सने बाला बिलगांव के वैद्य एवं सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक मूंगाराम पाण्डेय बीते रोज खुद 97 बर्ष की उम्र में अनंत यात्रा के लिये कूच कर गया। वे विगत कुछ दिनों से अस्वस्थ्य चल रहे थे। गांव सहित अंचल में सर्पदंश के इलाज के लिये मशहूर पाण्डेय जी की मौत पर जहां गांव में मातम है,वहीं उनके कई विद्यार्थी एवं सर्पदंश के उपचार से बचाये गये लोग उन्हें विनम्र श्रृद्धांजलि दे रहे हैं। पाण्डेय अपने पीछे चार पुत्र एवं नाती पोतों से भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं। पाण्डेय सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक थे एवं सेवा निवृत्ति के बाद उन्होंने दूसरों की सेवा करना एवं एक सफल वैद्य के रूप में विभिन्न मर्जों का निशुल्क  उपचार करना अपना लक्ष्य बना लिया था। यही बजह है कि वे अंचल में देशी वैद्य के रूप खासकर सर्पदंश के उपचार के लिये प्रसिद्ध थे। 

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!