रीवा। अपने घर से लापता हुई एक किशोरी इंदौर में मिल गई है। बेटी की सूचना मिलते ही बदहवास परिजन पुलिस के साथ इंदौर के लिए रवाना हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार शहर की शमन चौकी इलाके के अंतागढ़ सरस्वती स्कूल की छात्रा स्वाती पटेल 15 दिन पहले इंन्द्रनगर से लापता हो गई थी। लगातार ढूंढने के बाद स्वाती के परिजनों ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी।
जांच के दौरान पुलिस को बुधवार को स्वाती के इंदौर के पास पीथमपुर में होने की सूचना मिली। बताया जा रहा है कि स्वाती किसी महिला के साथ है। सूचना मिलते ही पुलिस के साथ स्वाति के परिजन उसे लेने इंदौर के लिए रवाना हो गए। पुलिस तहकीकात में जुट गई है कि लड़की कैसे गायब हुई और पीथमपुर तक कैसे पहुंच गई।
news today, today news, hindi news. hindi news paper, hindi samachar, latest hindi news, bhopal news, bhopal hindi news, bhopal hindi samachar, bhopal local news, bhopal latest news, Rewa news, Rewa Samachar, Rewa Hindi news, Rewa Local News
