सावधान! आपके बैंक अकाउंट का हो सकता है गलत इस्तेमाल

नई दिल्ली। अगर आपका कोई अकाउंट किसी बैंक में है और उसका इस्तेमाल आप नहीं कर रहे हैं, तो उसे फौरन बंद करा दें क्योंकि आपके खाते का गलत इस्तेमाल हो सकता है। बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर ऐसे खातों का गलत इस्तेमाल करने की खबरें भी मिल रही हैं।

अब बैंक भी ऐसे ग्राहकों से संपर्क साध रहे हैं और उनसे कहा जा रहा है कि वे इस तरह के खातों को बंद कर दें, वरना उनका गलत इस्तेमाल होने पर उनसे भी पूछताछ होगी। आरबीआई के एक अधिकारी का कहना है कि ऐसे बहुत से खाते हैं और कुछ खातों में कुछ रकम भी जमा है। ऐेसे में इस रकम का किस तरह से उपयोग किया जाए, उस पर भी विचार किया जा रहा है।

बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से कुछ गलत लोग, ऐसे खाते को अपना खाता बना लेते हैं। इसकी एवज में एफडी करवाते हैं, और फिर लोन भी ले लेते हैं। सबसे अहम बात यह है कि कुछ लोग इन खातों में अपना ब्लैक मनी जमा करवा रहे हैं। इन पर अब बैंक हायर मैनेजमेंट की नजरें हैं।

इंडियन बैंक के सीएमडी तेजेंद्र भसीन का कहना है कि जिन ग्राहकों को यह लगता है कि उनके लिए अपना अकाउंट चलाना मुमकिन नहीं हैं, उन्हें अपने बैंक को सूचित कर खाते को बंद कराना चाहिए। अगर कोई जमा रकम उसमें हैं तो उसे निकाल लेना चाहिए।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!