उज्जैन। जिला अस्पताल में उपचाररत एक मरीज ने सोमवार-मंगलवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि टोंकखुर्द थाना क्षेत्र के ग्राम आगरोद (देवास) निवासी मोरसिंह पिता हरनाथ सेंधव (50) करीब 20 साल से परिवार से अलग होकर उज्जैन में रह रहा था। 9 जनवरी को बीमारी के कारण वह जिला अस्पताल में भर्ती हुआ था। मृतक का एक पैर पूर्व में शुगर और गैंगरीन के कारण काटा जा चुका था।
दूसरे पांव में भी संक्रमण होने से वह काफी परेशान था। सोमवार-मंगलवार देर रात मोरसिंह ने डीवीडी वार्ड के समीप स्थित पुरानी सीढ़ियों पर फंदा लगाया और खुदकुशी कर ली। मंगलवार सुबह अस्पताल का प्लंबर बीसी राय वॉल्व खोलने के लिए वहां गया तो उसने मोरसिंह को फंदे पर लटके देखा। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया है।