सुधीर ताम्रकार/बालाघाट/मप्र। जिले के तिरोड़ी थाने क्षेत्र के अंतर्गत मिरगपूर गांव के शासकीय उपस्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ नर्स सरिता साहू 34 वर्ष का अधजला शव शासकीय आवास में मिला। पुलिस ने पीएम करवाने के बाद शव परिजनों को सौप दिया मृतिका के आवास गृह के पिछले हिस्से का दरवाजा खुला मिलने से हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने अवगत कराया की मंगलवार को सुबह सरिता को स्टाफ का एक व्यक्ति उसे कार्यालय बुलाने पहुंचा था। इस दौरान काफी देर तक आवाज लगाने के दौरान बाहर नही निकली। इस पर अन्य लोगो को बुलवाया गया तथा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर कंटगी के एसडीओपी जे एन मरकाम और तिरोडी टीआई हरिश यादव ने पंचनामा कर जांच प्रारंभ कर दी।
पुलिस से ही मिली एक जानकारी के अनुसार वर्ष 2005 में सरिता का विवाह सिवनी जिले के केवलारी तहसील के सरेखागांव निवासी शोभाराम से हुआ था जो कृषि कार्य करता है दोनों का एक 6 वर्षीय पुत्र है। विगत 4 वर्षाे से दोनो के बीच तलाक का मामला सिवनी न्यायालय में चल रहा है वर्ष 2012-13 में सरिता की स्वास्थ्य विभाग में नर्स पद पर नौकरी लग गई और मिरगपूर में नर्स के पद पर नियुक्ति हुई वह अकेले ही शासकीय आवास पर रह रही थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।