जबलपुर। कलेक्टर परिसर में बनी सड़क अपने निर्माण के 24 घंटे के भीतर ही उखड़ गई। वो इतनी नाजुक निकली कि जूते की रगड़ से ही उखड़ गई।
1 इंच की मोटाई में चिपका डामर
कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर भवन के चारों तरफ की रोड बनाने का काम रविवार से शुरू होकर सोमवार की शाम तक चलता रहा। कर्मचारियों ने जूते से जब रोड के किनारे को उखाड़ा तो समझ में आया कि रोड पर टायरिंग किस तरीके से की जा रही है।
रोड पर गिट्टी की बजरी और डामर की बमुश्किल 1 इंच मोटी परत चढ़ा दी गई।
अधिकारियों की कार और जीप जैसे ही रोड से गुजरी तो डामर ने रोड छोड़ दी।
गिट्टी इतनी भुरभुरी है, कि कोई बच्चा भी जूते से उसे उखाड़ सकता है।
परिसर में हुए रोड निर्माण को लेकर अधिकारियों से पूछताछ की जाएगी। इस तरह से रोड का निर्माण सही नहीं है।
शिवनारायण रूपला, कलेक्टर