नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की यात्रा के दौरान जमीन के साथ ही हवा में भी सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए जा रहे हैं। दिल्ली के आसपास के वायुसेना जिनमें ग्वालियर सहित सभी अड्डों को अलर्ट रहने को कहा गया है। ग्वालियर के महाराजपुरा वायुसेना अड्डे से आपात स्थिति में तीन से पांच मिनट में वायुसेना का लड़ाकू विमान मिराज उड़ान भर सकता है ।
वहीं राजपथ के आसपास के छह बिल्डिंग पर एंटी एयरक्राफ्ट गन के साथ जवानों को तैनात करने का फैसला पहले ही किया जा चुका है। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार ओबामा की यात्रा के दौरान हवाई सुरक्षा को चाकचौबंद रखने के लिए गाजियाबाद के हिंडन से लेकर बरेली, आगरा, आदमपुर, हलवारा, भटिंडा और ग्वालियर में तैनात लड़ाकू विमानों को ऑपरेशनल रेडीनेस प्लेटफार्म (ओआरपी) पर रहने को कह दिया गया है ।
इस दौरान किसी भी आपात में स्थिति में ये लड़ाकू विमान तीन से पांच मिनट में उड़ान भर सकते हैं । सामान्य तौर पर किसी लड़ाकू विमान को उड़ान भरने के लिए तैयार करने में कम-से-कम दो घंटे का समय लगता है ।
वैसे तो गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान दिल्ली को नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया जाता है, लेकिन इस बार रडार से लैस पी-8आई विमान को इस दौरान तैनात किया जा रहा है ।
इसके साथ ही आगरा में लगा अवाक्स रडार भी दिल्ली के आकाश में हर गतिविधि पर नजर रखेगा एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ओबामा के ताजमहल दौरे के समय भी आगरा में दिल्ली जैसी ही सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है ओबामा हवाई रास्ते से 27 जनवरी को आगरा जाएंगे।