बड़वानी। रणजीत क्लब के समीप मंगलवार को कक्षा 10 की छात्रा ने मनचले की जमकर पिटाई कर दी। छात्रा के हिम्मत दिखाते ही भीड़ जमा हो गई और मनचले का जुलूस निकाल पीटते-पीटते थाने ले गए। शहर थाने पर आरोपी युवक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। पूर्व में भी शहर में ऐसे तीन मामले हो चुके हैं, जिनमें युवतियों व छात्राओं ने छेड़खानी करने वालों के खिलाफ हिम्मत दिखाई है।
छात्रा ने बताया कि मंगलवार को जब वह स्कूल जा रही थी तो जितेंद्र पिता भूरेसिंग निवासी छोटी कसरावद उसका पीछा करने लगा। बाइक सवार युवक ने छात्रा को स्कूल छोड़ने की बात भी कही। मना करने पर भी उसने पीछा करना नहीं छोड़ा। अंत में छात्रा ने परेशान होकर युवक की धुनाई कर दी। इस दौरान छात्रा का भाई भी मौके पर पहुंच गया। मौजूद लोगों ने भी मनचले को सबक सिखाया।
पहले से कर रहा था परेशान
रणजीत क्लब के समीप से थाने तक युवक पैदल लाया गया। छात्रा ने बताया कि आरोपी युवक पिछले 5 दिनों से परेशान कर रहा था। इधर थाने पर युवक ने आरोपों से इंकार करते हुए छात्रा को पहचानने से इंकार किया। थाना प्रभारी मानसिंह चौहान ने बताया कि युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में लिया गया है।