मुरैना। चुनाव में वोटरों को शराब और रुपए देना आम बात है, लेकिन मुरैना में वोटरों को खाद की रिश्वत दी जा रही है। सिविल लाइन पुलिस ने जौरा रोड पर यूरिया लेकर मुरैना आ रहे एक ट्रक को जब् किया है। ट्रक में 100 बोरी यूरिया भरा हुआ था।
ड्राइवर के पास से एक पर्ची मिली है, उस पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश मावई चौखुटी लिखा हुआ है। पुलिस के मुताबिक ड्रायवर राजाराम व क्लीनर सोनू ने पूछताछ में बताया कि उन्हें यूरिया लेकर मुरैना आने को कहा गया था, यहां से फोन पर गांव का नाम बताया जाना था। चुनाव में इसका उपयोग होना था। पुलिस ने मामले की जांच के लिए कृषि विभाग को बुलाया है।
मिली पर्ची, लिखा था राकेश मावई कांग्रेस अध्यक्ष चौखुटी
पुलिस को ड्रायवर राजाराम के पास से शर्मा कृषि सेवा केन्द्र के नाम की रशीद मिली है। रसीद पर दो बैग लिखा हुआ है। पर्ची के पीछे राकेश मावई, कांग्रेस अध्यक्ष चौखुटी लिखा हुआ है। पुलिस के मुताबिक यदि माल को कहीं भेजा जाता है तो ड्रायवर को चालान व अन्य दस्तावेज दिए जाते हैं। लेकिन ड्रायवर के पास पर्ची ही थी। ड्रायवर ने पूछताछ में बताया कि उसे किसी गांव में यूरिया बांटने के लिए ले जाना था, लेकिन गांव का नाम नहीं बताया गया था।
सूचना मिलने पर यूरिया के ट्रक को जब्त किया गया और ड्रायवर व कंडेक्टर को हिरासत में लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि पंचायत चुनाव में ग्रामीणों को लुभाने के लिए यूरिया ले जाई जा रही थी। भूमिका दुबे, एसआई, सिविल लाइन मुरैना
क्या कहते हैं कांग्रेस अध्यक्ष
यूरिया से भरे ट्रक के बारे में जानकारी नहीं है। हो सकता है कि भाजपा नेताओं ने साजिश के तहत पर्ची पर नाम लिखकर उन्हें फंसाने का प्रयास किया हो। यदि पुलिस यूरिया उन्हें दे दे तो किसानों को बांट जरूर देंगे, क्योंकि किसानों को इस समय यूरिया की जरूरत है।
राकेश मावई
जिलाध्यक्ष कांग्रेस