डॉक्टर ज्योति बिंदल ने किया था मोस्ट वांटेड टीनू जोशी का इलाज

Dr. Mrs. Jyoti Bindal
भोपाल। बर्खास्त आईएएस टीनू जोशी फरारी के दौरान ग्वालियर में अपना इलाज करवाती रहीं। इलाज किसी और ने नहीं बल्कि ग्वालियर की जीआर मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर ज्योति बिंदल ने किया। जो मेडिकल कॉलेज से संबंधित जयारोग्य चिकित्सालय की सुप्रीटेंडेंट और जिम्मेदार चिकित्सक हैं लेकिन वो एक फरार मुजरिम का साथ देती रहीं।

हालांकि ज्योति बिंदल मासूमियत से सफाई दे रही हैं कि उन्हें नहीं पता था कि वो जिस महिला का इलाज कर रही है वो बर्खास्त आईएएस टीनू जोशी है। दूसरी तरफ मेडिकल कॉलेज के डीन को भी नहीं पता कि टीनू जोशी का ग्वालियर में इलाज हुआ।

वकीलों की बहस के दौरान खुलासा
इसका खुलासा भी कोर्ट में वकीलों की बहस के दौरान ही हुआ। टीनू जोशी के वकील ने कोर्ट के सामने दस्तावेज पेश किए थे और कहा कि 31 जुलाई से 10 दिसंबर तक टीनू जोशी के यूटरेस का इलाज किया गया। इस खुलासे के बाद जीआर मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर ज्योति बिंदल सवालों के घेरे में आ गई हैं। क्योंकि ज्योति बिंदल ने ही टीनू जोशी का इलाज किया था। हालांकि ज्योति बिंदल का साफ कहना है कि इलाज हुआ है, मगर उन्होंने एक सामान्य मरीज की तरह टीनू जोशी का इलाज किया।

घर पर हो रहा था इलाज !
इस खुलासे के बाद अब मेडिकल कॉलेज समेत अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है। मेडिकल कॉलेज के डीन को भी ये बात एक दिन पहले तक नहीं पता था, लिहाजा वो जांच की बात कर रहे है। इधर सूचना मिली है कि ज्योति बिंदल टीनू जोशी का इलाज जयारोग्य अस्पताल में नहीं करती थी। बल्कि घर पर इलाज किया गया। ताकि किसी को कानों कान खबर ना हो सके। एक ऐसी आरोपी जिसे कोर्ट फरार घोषित कर चुका है। उसके बारे में ज्योति बिंदल जैसी जिम्मेदार डॉक्टर ना पता हो ये बात किसी के गले नहीं उतर रही।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!