नपाध्यक्ष के घर लोकायुक्त का छापा, घर सील, करोड़ों की काली कमाई

भोपाल। लोकायुक्त भोपाल की टीम ने बुधवार सुबह मंडीदीप नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा जैन के घर छापा मार कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान पांच करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है। कार्रवाई के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष के घर को सील कर दिया गया।

लोकायुक्त की टीम ने मंडीदीप में पूर्णिमा जैन के घर,  भोपाल के ऐशबाग स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले बहनोई दीपक जैन के घर और बुदनी स्थित मकान पर भी छापा मार कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान बुदनी में 2 करोड़ रुपए कीमत की जमीन के कागजात, बुधनी में ही एक मकान, 6 फ्लेट, 2 वेयर हाउस का खुलासा हुआ है। वहीं मंडीदीप स्थित आवास को भी लोकायुक्त ने सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि, अभी तक की कार्रवाई में पांच करोड़ रुपए की संपत्ति का खुलासा हुआ है।

वहीं बहनोई दीपक जैन के ऐशबाग में बनी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के मकान नंबर 201 में भी लोकायुक्त की कार्रवाई की गई। यहां क्या क्या मिला, फिलहाल बताया नहीं गया है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!