उल्टे पांव भागे भाजपा विधायक, हाथियों ने छकाया, मुश्किल से बची जान

मनेंद्रगढ़/छत्तीसगढ़। ग्रामीणों को हाथियों के आतंक से मुक्त कराने गए भाजपा विधायक पर हाथियों ने हमला कर दिया। बेचारे विधायक अपनी जान बचाने के लिए उल्टे पांव दौड़े, ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से विधायक को हाथियों से हमले से बचाया।

मनेंद्रगढ़ से लगभग पंद्रह किमी दूर ग्राम पंचायत बुंदेली में बीते एक पखवाड़े से हाथियों का दल आसपास के गांव में घूम-घूमकर कई घरों को पूरी तरह तहस-नहस कर चुका है। वहीं कई घरों में रखा अनाज भी चट कर गये हैं। ग्राम पंचायत नारायणपुर में भी हाथियों के इस दल ने भारी उत्पात मचाया। इस बीच मंगलवार को गज प्रभावितों से मिलने ग्राम पंचायत बुंदेली गए विधायक श्यामबिहारी जायसवाल ग्रामीणों से मुलाकात कर ही रहे थे कि अचानक हाथी ने हमला कर दिया। हाथियों को बिल्कुल नजदीक देख विधायक जान बचाकर भागे।

गांव में हाथियों के दल का आतंक
उल्लेखनीय है कि बीते एक पखवाड़े से हाथियों का यह दल गांव में आतंक मचा रहा है। लोगों में दहशत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हाथियों के डर से लोग समूह बनाकर रतजगा कर रहे हैं। वहीं जिनके मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, वे शिविर में शरण लिए हुए हैं।

शिविर में रहने वालों को विधायक श्यामबिहारी जायसवाल ने आज राशन और कपड़ा मुहैया कराया। दूसरी ओर विधायक को हाथियों द्वारा दौड़ाने की जानकारी मिलते ही वन अमला सक्रि य हो गया और ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की हिदायत दी। ग्रामीण हाथियों से बचने के लिये घरों के सामने मिर्च जलाकर धुआं कर रहे हैं, तो मशाल जलाकर अपनी जान बचाने की जुगत में लगे हुए हैं।

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!