मीडिया से मुंह छिपाते रहे सीएमडी, मामला चचाई बिजली इकाई में धमाके का

अनूपपुर। अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में 12 जनवरी की रात 120 मेगावॉट की इकाई नंबर 3 मे हाईड्रोजन सिलेण्डर फटने से भीषण आग लग गई। जिसके कारण टरबाइन एक्साइटर, जनरेटर एवं रोटर वायरिंग गेयर पूरी तरीके से जलकर खाक हो गए है और 3 नंबर इकाई पूरी तरह नष्ट हो गई।

विभागीय जानकारी के अनुसार 30 साल पुरानी 120 मेगावॉट यूनिट इकाई अब दोबारा प्रारंभ नही हो पाएगी पहले से ही समयावधि पूरी कर चुकी मशीनो से जबरन बगैर मरम्मत के बिजली उत्पादन कराया जा रहा था, 13 जनवरी की रात जबलपुर से मप्र पूर्व विद्युत वितरण केन्द्र के सीएमडी बृजेन्द्र नानावटी भी तापविद्युत गृह पहुंचे किन्तु इस दुर्घटना में हुए नुकसान और कारणों का खुलासा करने से बचते रहे।

बीते नवम्बर माह में ताप विद्युत गृह चचाई में मेन्टेनेन्स के लिए आए तकनीकि अधिकारियों ने इस इकाई की स्थिति देखते हुए इससे उत्पादन न करने के निर्देश दिए थे किन्तु इन निर्देशो की अनदेखी करते हुए उत्पादन जारी रखा गया। दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में उत्पादन को 20 मेगावॉट घटा दिया गया था जिसकी वजह से टरबाईन रोटर गर्म हो रहा था इसे ठंडा करने के लिए हाईड्रोजन की टंकियो का इस्तेमाल बढ़ा दिया गया घटना वाली रात इसी हाईड्रोजन टंकी में विस्फोट हुआ और १२० मेगावॉट की इकाई पूरी तरह से खाक हो गई।

घटना के संबंध में तापविद्युत गृह ने अब तक किसी तरह की अधिकारिक जानकारी नही दी गई है। मुख्य अभियंता ने किसी भी मीडिया कर्मी का फोन रिसीव करना ही बंद कर दिया है ताप विद्युत गृह के अंदर प्रवेश वर्जित किया गया इतना ही नही सीएमडी की यात्रा को भी पूर्णत: गुप्त रखने का प्रयास किया गया। पूरे मामले में अब तक सिर्फ सहायक यंत्री हरि सिंह को निलंबित किया गया है।

पुलिस को मिली सिर्फ टूटी हुई हथकड़ी, कैदी अभी भी फरार

राजेश शुक्ला/ अनूपपुर। 9 जनवरी को शहडोल जेल से जिला सत्र न्यायालय मे पेशी के लिए लाए गए छेड़छाड़ और बलात्कार के आरोपी अब्दुल कादिर पिता जमिलुद्दीन उम्र 26 वर्ष निवासी जमुड़ी जिसके ऊपर पूर्व मे अजाक थाने में दर्ज मामले 345,376 ने पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी सहित फरार होने के बाद कोतवाली अनूपपुर द्वारा टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी प्रारंभ कर दी।

वहीं 13 जनवरी को पुलिस की टीम ने ताराड़ाड में दबिश दी तथा पतासाजी एवं छानबीन करते हुए इंद्रावास मोहल्ला मे निवास करने वाले नानकुनी कोल पिता हदईया कोल उम्र 50 वर्ष से सघन पूछताछ में आरोपी द्वारा भागकर आए जाने की बात कबूली। साथ ही आरोपी द्वारा नानकुनी कोल को धमकाते हुए जान से मारने की बात कहकर हथकड़ी को तोडऩे के लिए औजार की मांग की। जिसके बाद नानकुनी ने उसे कुल्हाड़ी दे दी और आरोपी कुल्हाड़ी से हथकड़ी को तोड़ कर वहां से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने हथकड़ी बरामद कर ली। आरोपी अभी भी फरार है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!