सिवनी मालवा। ग्राम सोता चिकली में 10 वर्ष की बालिका को 10 रूपये का लालच देकर 45 वर्षीय अधेड़ द्वारा बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है।
पीडित बालिका के द्वारा घर जाकर अपने परिजनों को उक्त बातें बताने पर परिजनो ने बालिका को स्थानीय थाने लाकर धारा 376 आईपीसी एंव धारा 4 लैंगिंक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के तहत आरोपी प्रकाश पिता रामकरण गौंड उम्र 45 वर्ष के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
थाना प्रभारी अजय दुबे ने बताया कि ग्राम सोताचिकली की 10 वर्षीय बालिका अपने परिजनों के साथ मामला दर्ज कराने आई थी। पीडि़त बालिका ने अपने बयान में बताया है कि खेत जाते समय उक्त आरोपी ने 10 रूपये का लालच देकर अपने साथ चलने के लिए कहा था और जंगल में ले जाकर गंदी नीयत रखते हुए गलत काम किया है। आरोपी अभी फरार है।