भोपाल। अकसर लड़कों द्वारा महिलाओं को मोबाइल फोन पर मिस्ड कॉल, अश्लील एसएमएस भेजकर परेशान करने की ढेरों शिकायतें मिलती हैं। लेकिन इस तरह की हरकत करने में युवतियां भी कम नहीं हैं। इस बात का खुलासा महिला हेल्प लाइन पहुंचे मामलों की जांच के दौरान सामने आए हैं। एक मामले में तो दफ्तर की एक युवती ही अपनी लेडी अफसर को अश्लील मैसेज भेजकर सता रही थी।
महिला हेल्प लाइन से मिली जानकारी के मुताबिक एक निजी फर्म में अफसर एक महिला अनजान नंबर से लगातार आ रहे मैसेज से तंग आ गई थी। शादीशुदा इस अफसर को मिलने वाले संदेश में उस दिन पहनी हुई उसकी पोशाक की तारीफ करने के साथ ही 'कहीं' मिलने का ऑफर दिया जाता था। काफी परेशान होने के बाद उसने हाल ही में महिला हेल्प लाइन (1090) की मदद ली।
हेल्प लाइन प्रभारी सुनीता कार्नेलियस ने बताया कि शिकायत की जांच शुरू करने पर पता चला कि मैसेज मोबाइल फोन सेट बदलकर किए जा रहे थे। टॉवर लोकेशन और कॉल डिटेल के आधार पर इस मामले में जिसकी पहचान हुई, उसे देखकर दफ्तर का स्टाफ भी हैरान रह गया। दरअसल, अपनी बॉस को परेशान करने वाला कोई युवक नहीं, बल्कि उसी दफ्तर की एक कर्मचारी थी।
जब उसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की गई तो रहमदिल अफसर ने उसे माफ करते हुए, कार्रवाई करने से मना कर दिया। इसके पूर्व बागसेवनिया इलाके में भी एक छात्रा द्वारा मोहल्ले की एक महिला को आपत्तिजनक संदेश भेजकर परेशान करने के मामले का खुलासा हुआ था लेकिन छात्रा व उसके परिजनों द्वारा माफी मांग लेने पर महिला ने कार्रवाई नहीं कर मामले का पटाक्षेप कर दिया था।