मुरैना/मप्र। जिले की सिविल लाइंस पुलिस ने कल यहां पानी के टैंकर में ले जाई जा रही देशी शराब की 50 पेटी जब्त की है। इस संबंध में ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सिविल लाइंस थाना प्रभारी अमित भदौरिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि पानी के टैंकर में अवैध शराब भरकर मेवदा ले जाई जा रही हैं। पुलिस ने करील वाले बाबा के पास नहर पर इस टैंकर को रोका और तलाशी ली तो उसमें से 50 पेटी अवैध शराब जब्त हुई। पुलिस इस संबंध में ट्रैक्टर चालक रनवीर उर्फ रामबीर को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। जब्त की गई शराब की कीमत दो लाख रुपये बताई गई है।
