झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे द्वारा शनिवार को जनपद पंचायत मेघनगर के जन प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिये पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है। जारी सूची में वार्ड क्रमांक 7 एवं 14 के लिये अलग से नामों की घोषणा की जावेगी।
जिला भाजपा महामंत्री प्रवीण सुराणा, राजेश बागरेचा ने बताया कि जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे द्वारा जारी सूची में वार्ड क्रमांक 1 से श्रीमती विलास केशव डामोर, वार्ड क्रमांक 2 से एकम भूरिया, वार्ड 3 से मेनसिंह भूरिया, वार्ड 4 से बदिया कटारा, वार्ड क्रमांक 5 से आजाद मेहताब डामोर, क्रमांक 6 से तुफान भूरिया, वार्ड क्रमांक 8 से रमेश चरपोटा, वार्ड क्रमांक 9 से कलसिंह भूरिया, वार्ड क्रमांक 10 से श्रीमती गंगा प्रताप बारिया, वार्ड 11 से कुमारी दया कमलेश डामोर, वार्ड 12 से अमरू डामोर, वार्ड क्रमांक 13 से श्रीमती उर्मीला ज्ञानी भाबर, वार्ड 15 से श्रीमती हीरा मगन डामोर, वार्ड 16 से नरवरसिंह हाडा, वार्ड क्रमांक 17 से श्रीमती कांति राजू मेडा, एवं वार्ड 18 से दुदा सिंगाड को जनपद प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिये अधिकृत उम्मीदवार बनाया गया है ।
जिला भाजपा उपाध्यक्ष पुरूशोत्तम प्रजापति, एवं मंडल अध्यक्ष कमलेश डामोर ने सभी भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को आग्रह किया है कि जनपद पंचायत मेधनगर में भाजपा को प्रचण्ड विजय से काबिज करने के लिये व्यापक प्रचार-प्रसार करें तथा भाजपा की जीत दर्ज कराने में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वाह करें ।
