भूरिया के खिलाफ लामबंद हुई लोकल कांग्रेस, बताया भाजपा का दलाल

भोपाल। खुद को प्रदेश का आदिवासी नेता बताने वाले कांतिलाल भूरिया के खिलाफ उन्हीं के इलाके के कांग्रेसी इकट्ठा हो गए हैं। आलीराजपुर के पटेल कृषि फार्म पर बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में गहमागहमी के बीच हुई। पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया द्वारा जिले में धड़ाधड़ की जा रही कार्यवाहक जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर गुटबाजी को बढ़ावा दिए जाने का मुद्दा छाया रहा। जमीन से जुड़े कांग्रेसी कार्यकर्ता पार्टी में बढ़ती गुटबाजी को लेकर चर्चा करते नजर आए। कार्यकर्ताओं में चर्चा रही कि पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया गुटबाजी पैदा कर रहे हैं जो कांग्रेस के लिए घातक सिद्ध हो सकती है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष राधेश्याम माहेश्वरी द्वारा जिले के तीन कार्यवाहक अध्यक्षों को बैठक में आने का न्योता दिया गया, परंतु तीनों ही नहीं आए। बैठक में सभी ने एकजुट होकर कांग्रेस को जिताने का संकल्प लिया।

कांग्रेस नेता सुंदरसिंह बघेल ने गुटबाजी को बढ़ावा देने का आरोप कांतिलाल भूरिया पर लगाया। उन्होंने कहा कि श्री भूरिया जिले में पार्टी को गर्त की ओर ढकेल रहे हैं। गुटबाजी को बढ़ावा दिए जाने की शिकायत कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव सहित वरिष्ठ नेताओं से की जाएगी।

कांग्रेस मेरी मां बाप है
पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने कहा कि कांग्रेस मेरी मां-बाप है। मैं और मेरा परिवार मरते दम तक कांग्रेस पार्टी व कार्यकर्ताओं के लिए समर्पित है और रहेंगे। हम बीजेपी के दलालों के साथ नहीं जाएंगे। जिले के चार-पांच लोगों के चक्कर में पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं। गुटबाजी से कांग्रेस को नुकसान होगा कुछ बीजेपी के दलाल श्री भूरिया के साथ मिल गए हैं। श्री पटेल ने कहा कि जिन आदमियों ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बीजेपी का कार्य किया वे भूरिया के खास हो गए हैं।

रीढ़ की हड्डी हैं कार्यकर्ता
बैठक में पूर्व विधायक सुलोचना रावत ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी हैं। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत, सभी जनपदों तथा सरपंच पदों पर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार को विजय दिलाने के लिए कार्यकर्ता जुट जाएं।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष राधेश्याम माहेश्वरी ने कहा कि महेश पटेल हमारी पार्टी के कर्मठ नेता हैं। वे हर छोटे-छोटे कार्यकर्ता के लिए चिंतित रहते हैं। हमने आज की बैठक के लिए तीनों कार्यवाहक जिलाध्यक्षों को निमंत्रण दिया पर वे नहीं आए।

वहीं जिला पंचायत के लिए खड़े हुए उम्मदवारों ने बताया कि वे सभी श्री पटेल, पूर्व विधायक श्रीमती रावत व विशाल रावत के नेतृत्व में एकजूट होकर चुनाव लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे।

बैठक को कांग्रेस नेता विशाल रावत, नपाध्यक्ष सेना पटेल, प्रकाशचंद जैन, उत्तम भयडिया, सिराजुद्दीन पठान, सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया।

बैठक में कांग्रेस नेता हिरला भाई, गोहायडा भाई, हरदास भाई, भुरसिंह डावर, राजु बामनिया, दिवालिया भाई, शंकर बामनिया, बिहारी भाई, राजेंद्र टवली, ढोकलिया भाई, अनिल थेपडिया, समरथ राठौड़, दिलीप पटेल, मुकेश गु'ता, अवलसिंह भाई, अनार चौहान, किशन भाई, लुलु भाई सैकड़ों की तादात में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक का संचालन सानी मकरानी ने किया। आभार अनिल थेपड़िया ने माना।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!