नईदिल्ली। सरकार पेट्रोल और डीजल पर रोड सेस में बढ़ोतरी करने पर विचार कर रही है। अभी पेट्रोल व डीजल पर प्रति लीटर दो रुपये का रोड सेस लगता है। इसे बढ़ाकर तीन रुपये करने का प्रस्ताव है। इसके अलावा प्रस्तावित नए सड़क परिवहन व संरक्षा कानून के प्रावधानों को लागू करने के लिए मोटर वाहनों की बिक्री पर दो फीसद सेफ्टी सेस लगाने पर भी विचार हो रहा है।
इन प्रस्तावों से प्राप्त अतिरिक्त रकम का इस्तेमाल राजमार्गो के रास्ते में पड़ने वाली रेलवे क्रासिंगों पर ओवरब्रिज/अंडरब्रिज बनाने, सड़कों के रखरखाव व डिजाइन सुधारने, राज्यों में ड्राइवर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट तथा वाहन टेस्टिंग व सर्टिफिकेशन सेंटर खोलने के अलावा चौराहों पर ऑटोमैटिक कैमरे लगाने में किया जाएगा।
यातायात नियमों का उल्लंघन रिकॉर्ड करने वाले कैमरों पर आधारित इस परियोजना को देशभर में लागू किया जाना है। इसका पायलट प्रोजेक्ट दिल्ली में इंडिया गेट से बदरपुर बॉर्डर के बीच ऑस्ट्रेलिया के सहयोग से लागू होने वाला है।