अमित शर्मा/लाड़क़ई। बिजली कंपनी के एक अधिकारी की गलती से बिजली लाइन पर काम कर रहे एक अस्थाई कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई, उसकी लाश बिजली वायर्स पर ही झूलती रही परंतु मदद करना तो दूर बिजली कंपनी ने उसकी मौत पर शोक तक नहीं जताया।
ग्राम वासुदेव से श्यामपुर निकली 11केवी विधुत लाइन पर काम कर रहे एक 22 वर्षीय युवा कर्मचारी की करंट लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद वहाॅ का दृष्य इतना अधिक हृदय विदारत था हर कोई इस घटना को देखकर आॅसू बहा रहा था। बिजली के खंबे पर चढकर काम कर रहा युवक बिजली के तारों की चपेट में आ जाने से तारो पर ही झूल गया और उसे अपनी जान बचाने का कोई मौका भी नही मिल पाया।
घटना मगरिया जोड़ के पास ग्राम श्यामपुर की है। जानकारी के अनुसार ग्राम श्यामपुर निवासी अनवर पिता कल्लू खाॅ अस्थायी रूप से विधुत विभाग के लाइनमैन के साथ सहायक के रूप में काम करता था। गुरूवार को वह वासुदेव ये श्यामपुर निकली 11 केवी की बिजली लाइन पर खराबी होने के कारण बिजली के खंबे पर चढकर काम कर रहा था कि अचानक ही दोपहर 3 बजें के लगभग बिजली के तारो में करंट आ गया और काम कर रहा युवक करंट की चपेट में आकर घटना स्थल पर ही काल के गाल में समा गया।
युवक के साथ लाइनमेन भी मौजूद था और वह नीचे खडा रहकर कार्य करवा रहा था। इस कार्य को करने के लिए लाईनमेन के द्वारा बिजली बंद करने का परमिट भी ले रखा था, लेकिन अचानक ही बिजली कैसे चालू हो गई यह पता नही चल पाया। अचानक हुई घटना से लाईनमेन भी अवाक रह गया, लेकिन युवक की जान इस घटना में चली गई।
नही पहुॅचा कोई अधिकारी
घटना घटित होने के बाद भी विधुत विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नही पहुॅचा। वहीं घटना को देखते हुए मौके से लाईनमेन व पावर हाउस से आपरेटरा भी गायब हो गए। इस क्षेत्र में बिजली को बंद चालू करने के लिए पावर हाउस ग्राम वासुदेव में बना रखा है और यहीं से ही कई ग्रामो की बिजली व्यवस्था संचालित होती है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुॅचकर बिजली के तार पर झूल रहे युवक के शव को नीचे उतारा और पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आए।
लाइनमेनो ने रखे है अपने सहायक
बिजली विभाग में पदस्थ लाइनमेनों के द्वारा अपनी सुविधा के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के युवकों को अपने सहायक के रूप् में रखा है और बिजली से संबंधित सभी कार्यो को लाइनमेनों के द्वारा इन सहायकों से ही करवाया जाता है। लाइनमेन अपनी काम की वचत करने के उदेश्य से ग्रामीण युवको की जिंदगी दाव पर लगा देते है, जिसका उदाहरण गुरूवार को घटी इस घटना के रूप में सामने है। बिजली विभाग का काम कर रहे इस युवक की विभागीय पद स्थापना नही है। इसलिए बिजली विभाग ने इस मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया है और लाईनमेन भी मौके से फरार हो चुका है। ऐसी स्थिति में उक्त युवक की जान तो चली गई साथ ही परिवार को भी सहायता राशि मिल पाएगी। इसकी संभावना भी नजर नही आ रही है।
झाबुआ में करन्ट लगने से लाइनमैन की मौत
झाबुआ। झाबुआ जिले के पेटलावद तहसील के रायपुरिया क्षेत्र के बनी गांव मे आज दोपहर लाइनमेन नाथुराम पिता जगनाथ की करंट लग जाने से मोत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नाथूराम 11 केवि की लाइन रिपेरिंग के लिए चढ़ा था। खबर मिलते ही घटना स्थल पर ग्रामिणो ने पहुचकर हंगामा मचाया। जिसके बाद .तहसीलदार अशोक केथवास और एसडीएम एन इस राजावत एव टीआई मोके पर पहुँचकर मामला शांत करवाया।