
पुलिस ने घडियाली को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है और मामले की आगे की छानबीन कर रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक घडियाली अभिनेत्री से पहली बार बीते दिसंबर माह में मिला था। उसने अभिनेत्री को झांसा दिया और कहा कि वह अपनी फिल्म के लिए एक्ट्रेस की तलाश कर रहा है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ दिन बाद उसने अभिनेत्री को रोल के लिए उपयुक्त बताया और उसे तीन लाख रूपये की पेशगी देने और फिल्म साइन करने के लिए अपने घर पर बुलाया।
अभिनेत्री ने साइनिंग एमाउंट का चेक लिया और फिर अनुबंध पर हस्ताक्षर कर दिया। उसके बाद इसका जश्न मनाने के लिए घडियाली ने एक्ट्रेस कुछ पीने को दिया। ड्रिंक के बाद अभिनेत्री बेहोश हो गई और जब उसे होश आया तो उसे अहसास हुआ कि उसके साथ रेप हुआ है।
अभिनेत्री के मुताबिक उसने अनुबंध रद्द कर घडियाली से दोबारा न मिलने को कहा, लेकिन बाद में घडयाली उसका पीछा करता रहा और उसे विभिन्न होटलों में जबरन बुला कर उसका यौन शोषण करता रहा। उसके बाद तंग आकर एक्ट्रेस ने कल चारकॉप उपनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी जिसके बाद घडियाली को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने एक्ट्रेस को मेडिकल जांच के लिए भेजा है।