खंडवा। एक दर्दनाक घटना हुई जिसमे गुडी रेंज में पदस्थ रेंजर अभयराज सिंह के युवा पुत्र तपन(22) ने उनकी ही 12 बोर के रायफल कनपटी पर रखकर गोली दाग ली. जो तपन के सिर को भेदती हुई बाहर निकल गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
सूरजकुंड स्थित सरकारी आवास में घटना के समय तपन की माँ और अन्य सदस्य मौजद थे, तपन ने अपने कमरे में इस कृत्य को अंजाम दिया। रेजर के घर में करीब 5 से अधिक रायफल जो अलमारी में रखी हुई थीं। तपन ने अलमारी का दरवाजा तोड़कर सभी बंदूकों की चेक किया और जो भरी हुई थी उससे गोली दागी।
रेंजर पिता अभयराज सिंह बघेल का कहना है कि तपन 2 -3 साल से बीमार था और घर में रहता था पढाई में मन नहीं लग रहा था और चिचिड़ेपन का शिकार हो गया था. उसका डाक्टर का इलाज भी चल रहा था. यहाँ तक कि दोस्तों के साथ भी कहीं घूमने नहीं जाता था. कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया और लाश को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुँचाया। अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।