बड़वाह/खरगोन। तारा नगर क्षेत्र में सौतेले पिता ने 14 वर्षीय बेटी की हत्या कर दी। आशंका है कि इसके पहले उसने दुष्कर्म भी किया। विस्तृत जांच के लिए शव को पैनल पोस्टमार्टम के लिए इंदौर भेजा गया। घटनास्थल का मुआयना करने पुलिस अधीक्षक खुद पहुंचे।
जीनिंग के समीप झाड़ियों में सोमवार सुबह बालिका का शव कुछ लोगों ने देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया। बालिका की शिनाख्त एक श्रमिक परिवार की बच्ची के रूप में हुई।
रातभर किया झगड़ा
घटनाक्रम में सामने आया है कि मृतका की मां पिछले 10-12 वर्षों से इस व्यक्ति के साथ रह रही है। मां ने पुलिस को बताया कि रविवार रात दोनों पति-पत्नी में जमकर झगड़ा हुआ। आरोपी पति ने जमकर शराब पी।
मोबाइल पर देख रही फिल्म
मृतका की मां ने बताया कि रविवार रात 10 बजे बेटी पिता के मोबाइल पर फिल्म देख रही थी। जब मेरी नींद खुली तब आरोपी पिता व बेटी जाग रहे थे। सोमवार सुबह मृतका की मां व सौतेला पिता शौचालय के लिए गए। आशंका है कि इसके बाद सौतेला पिता इस घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।
दो पेंट व शर्ट भी मिले
सूचना मिलने मां दौड़कर घटना स्थल पहुंची और बेटी को पहचाना। घटना स्थल से दो पेंट व शर्ट भी मिले हैं। एसडीओपी आरसी पाठक व टीआई वीएस परिहार ने घटनास्थल का जायजा लिया और पंचनामा बनाया।
शव इंदौर भेजा
घटना स्थल का मुआयना किया गया है। मृतका के पैनल पोस्टमार्टम के लिए शव इंदौर भेजा गया। पिता फरार है। परिजनों के माध्यम से आरोपी की तलाश की जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर दुष्कर्म का खुलासा होगा।
अमित सिंह, पुलिस अधीक्षक, खरगोन
