भोपाल। गृहमंत्री बाबूलाल गौर भले ही पुलिसकर्मियों को मंथली आफ दिए जाने का एलान कर चुके हैं, लेकिन उनके एलान पर पुलिस मुख्यालय में कोई हलचल नहीं है। ऐसे में पुलिसकर्मियों के एक दिन का मासिक अवकाश को लेकर अब भी संशय बना हुआ है क्योंकि इस संदर्भ में अभी तक मंत्रालय की ओर से कोई निर्देश पुलिस मुख्यालय को नहीं मिले हैं।
गृहमंत्री गौर ने साल 2014 के अंतिम दिनों में घोषणा की थी कि जनवरी से पुलिसकर्मियों को माह में एक दिन साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा। सूत्रों की मानें तो गृह मंत्री ने एलान जरूर कर दिया लेकिन कागजों पर इस बारे में पीएचक्यू को विधिवत कोई निर्देश अब तक नहीं मिले हैं।
चूंकि पुलिस मुख्यालय को लिखित में आदेश नहीं मिले हैं, लिहाजा घोषणा पर अमल को लेकर कोई कार्रवाई पीएचक्यू शुरू नहीं कर पाया है। हालांकि पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारी चाहते हैं कि अमले को माह में एक दिन का अवकाश मिले।
सूत्रों का कहना है कि घोषणा को अंजाम जिला स्तर पर भी दिया जा सकता है। गृह मंत्री और उनके मंत्रालय से विधिवत निर्देश के बाद पुलिस मुख्यायल जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश देगा। जिलों से आने वाली रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्री के एलान पर फाइनल प्लान तैयार किया जाएगा।