भोपाल। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के चार नगर निगमों के लिए होने वाले चुनाव के लिए पार्षदों के टिकट की घोषणा चार जनवरी को कर दी जाएगी। पार्टी ने टिकट चयन के लिए मंडल से लेकर राज्य स्तर पर चयन समिति की बैठकों का कार्यक्रम भी बना दिया है।
जहां-जहां नगर निगमों के चुनाव हो रहे हैं वहां शुक्रवार को सबसे पहले मंडल चयन समिति की बैठक होगी, जिसकी अनुशंसा पर विचार करने के लिए 3 जनवरी को जिला समिति की बैठक होगी। अंतिम निर्णय संभागीय समिति की बैठक में होगा।
संभागीय चयन समिति 4 तारीख को सभी पार्षदों के टिकट घोषित कर देगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक मंडल स्तर से प्राप्त हुई पैनल पर विचार करके जिला स्तर से तीन नामों का पैनल बनाकर संभागीय समिति को भेजे जाएंगे।
प्रदेश चुनाव समिति की बैठक 5 जनवरी को भोपाल में आयोजित की गई है। जिसमें महापौर के टिकट पर विचार किया जाएगा। पार्टी ने इससे पहले संभागीय समितियों से महापौर के टिकट के लिए पैनल भेजे जाने का निर्देश दिया है। इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित सभी दिग्गज मौजूद रहेंगे। मेयर की टिकटों की घोषणा भी इसी दिन कर दी जाएगी।
दावेदारों का आज से होगा जमावड़ा
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान सागर और छिंदवाड़ा दौरे के बाद शुक्रवार को भोपाल पहुंच रहे हैं। संभावना है कि मेयर के टिकट के दावेदार इसी दिन से सक्रिय हो जाएंगे। पार्टी सूत्रों का मानना है कि सारे दावेदार फिर अपनी टिकट के लिए नए सिरे से जोर आजमाइश करेंगे।
प्रभारी तैनात
पार्टी ने चारों नगरनिगमों के लिए प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। प्रदेश नियंत्रण कक्ष प्रभारी तपन भौमिक ने बताया कि भोपाल का प्रभार पार्टी महामंत्री विनोद गोटिया को सौंपा गया है। इन्दौर की कमान विक्रम वर्मा संभालेंगे। जबलपुर के लिए अरविंद भदौरिया को तैनात किया गया है। छिंदवाड़ा में चुनावी व्यवस्था का काम विजय दुबे देखेंगे।