ग्वालियर। ग्वालियर में एक किराना व्यापारी से दो करोड़ रुपए का टैरर टैक्स मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। टैरर टैक्स न देने पर व्यापारी और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी मिलने के बाद पूरा परिवार दहशत में हैं।
मामला इंदरगंज थाना इलाके का है, जहां किराना कारोबारी आंनद अग्रवाल को धमकी भरा खत मिला है। आनंद अग्रवाल के मुताबिक 1 जनवरी को एक शख्स डाकिए की वर्दी में घर में एक बिना टिकट लिफाफा डाल गया। खत में दो करोड़ रुपए के इंतजाम करने की बात लिखी है। ये भी लिखा कि इंतजाम होने पर संकत दे।
व्यापारी का कहना है कि, ऐसा न करने पर उसे और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई है। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में लिफाफा डालने वाले शख्स की तस्वीर कैद हो गई है। वहीं पुलिस ने भी शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।