महेश मिश्रा/भिंड। भिंड ग्वालियर हाईवे 92 पर मेहगांव तिराहे पर एक तेज रफ्तार डम्पर ने दस साल के मासूम मोहित को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्चे की घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना के बाद डम्पर चालक मोके से डम्पर ले कर फरार हो गया। गुस्साये परिजनों औऱ स्थानीय लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया।
घटना स्थल पर पहुंचे मेहगांव के तहसीलदार आर के प्रजापति ने लोगों को समझाने की कोशिश की तो लोग उग्र हो गए औऱ उनके साथ धक्का मुक्की करते हुये मोके से खदेड दिया, बाद में जब मौके पर एसडीएम और पुलिस पहुची तब भी लोगों का गुस्सा काफी था औऱ स्थानीय लोग जाम खोलने को तैयार नही थे। जाम खुलवाने के लिये पुलिस ने लोगों पर लाठियां बरसाई औऱ जाम खुलवाया। साथ ही बच्चे के शव को पीएम के लिये भिजवाया।
मोके पर पहुचे एसडीएम ने दस हजार रूपये नगद देने की घोषणा की औऱ साथ मुख्यमंत्री राहत कोश से एक लाख रूपये की सहायता राशि उपलब्ध करवाने का वादा किया। लोगों का इस बात को लेकर आक्रोश ज्यादा था कि एक साल पहले उसके पिता की भी डम्पर हादसे मे मौत हो गई थी औऱ मोहित अपनी विधवा मां का इकलौता चिराग था।

