नई दिल्ली। सेना के जवान सीमाओं पर देश की रक्षा करते हैं और इसीलिए समाज में उनके परिवारों को हम अतिरिक्त सम्मान देते हैं परंतु एक दरिंदे डॉक्टर ने इन सामाजिक तानेबाने को तोड़कर सेना के जवान की विधवा से बलात्कार कर डाला।
दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में एक डॉक्टर ने बीएसएफ के एक जवान की विधवा के साथ कथित रेप किया। डॉक्टर किराएदार के रूप में महिला के घर में रहता था। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस इस सिलसिले में जांच कर रही है। घटना कल उस समय प्रकाश में आई जब महिला ने डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी।
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि कल जब वह अपने घर में अकेली थी तब आरोपी जबरन उसके कमरे में घुस गया और उसके साथ कथित तौर पर रेप किया.’’ उन्होंने बताया, ‘‘उसने पीड़िता को धमकी भी दी कि अगर वह इस बारे में पुलिस को बताएगी तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.’’