नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया यहां भाजपा नेता एवं केन्द्रयी मंत्री एम वेंकैया नायडू के संक्रांति मिलन समारोह में शामिल हुए। उनके साथ एक अन्य कांग्रेसी नेता राजीव शुक्ला भी शामिल थे।
"मकर संक्रांति" और "पोंगल" का उत्सव मनाने के लिए केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने मंगलवार को अपने आवास पर "संक्रांति मिलन" कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत की। उनके अलावा वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, नागरिक विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू, उपभोक्ता मामले और खाद्य मंत्री राम विलास पासवान सहित कैबिनेट के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।
कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजीव शुक्ला, राकांपा नेता प्रफुल पटेल भी कार्यक्रम में पहुंचे। यही नहीं, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और पत्नी व बेटी के साथ पहुंचे पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी कार्यक्रम की शोभा बने। मुख्य चुनाव आयुक्त संपत कुमार, चुनाव आयुक्त एचएस ब्रह्माा और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी "संक्रांति मिलन" में मौजूद थे।