पटना। यह खबर शायद आपको हैरान कर दे, लेकिन बात सौ प्रतिशत सच है। छह सालों से एक महिला से सिरफिरा युवक छेड़छाड़ कर रहा था। इस दौरान महिला ने कई बार उसका नंबर ब्लॉक किया, लेकिन सिरफिरे ने नया नंबर लेकर अपनी हरकत जारी रखी। महिला ने इस बीच 750 नंबरों को ब्लॉक किया, लेकिन आरोपी अपनी आदत छोडऩे को ही राजी न था। अंत में पीडि़त ने पटना महिला हेल्पलाइन से मदद की गुहार की। सुनिए महिला की जुबानी सिरफिरे की कहानी...
मैडम, ये मेरे साथ मेरी सहेलियों को भी फोन करके परेशान करता है। मुझे 750 अलग अलग नंबरों से कॉल कर चुका है। छह साल से इससे परेशान होकर भागती फिर रही हूं। मगर अब हिम्मत नहीं बची है। पटना में नौकरी हुई तो ये लड़का मध्यप्रदेश में अपनी नौकरी छोड़ कर यहां आ गया। मेरे ऑफिस तक पहुंच गया। मैं जिस तरह खौफ में जी रही हूं उससे बेहतर तो मौत है। मंगलवार को महिला हेल्पलाइन में सोनम (काल्पनिक नाम) ने कांपते हुए हुए अपनी बात बताई।
उसके साथ पढ़ाई करने वाला मुकेश (परिवर्तित नाम) लगातार छह वर्षो से उसे परेशान कर रहा है, लेकिन बदनामी के डर कसे जुबान बंद किए रही। उसने अपने और दोस्तों के जरिए भी कई बार समझाने की कोशिश की मगर वह नहीं माना। मुकेश हमेशा अपनी ऊंची पहुंच की धमकी देकर उसे डराता है। उस पर रिश्ता बनाने का दबाव डालता था। पढ़ाई खत्म करने के बाद सोनम नौकरी करने दिल्ली पहुंची तो मुकेश उसका पीछा करते हुए वहां भी पहुंच गया। वहां की नौकरी छोड़कर वह वापस पटना आकर नौकरी करने लगी, मगर मुकेश यहां भी पहुंच गया। सोनम कहती है मुझे लग रहा था खुद को खत्म कर लूंगी, तो भी लोग बात बनाएंगे, इससे अच्छा इसे सजा दिलवाने की लड़ाई लड़ूं, इसलिए मैंने महिला हेल्पलाइन में मदद की गुहार लगाई। महिला हेल्पलाइन ने मुकेश को बुलाकर ज्वाइंट मीटिंग कराई। मुकेश ने लिखित दिया कि वह आगे से सोनम को परेशान नहीं करेगा। महिला हेल्पलाइन की प्रोटेक्शन ऑफिसर प्रमिला कुमारी ने बताया कि ये केस साइबर क्राइम के तहत आता है। हमने फस्र्ट काउंसिलिंग की है। लड़के के परिवार को दूसरी मीटिंग के लिए बुलाया गया है।