भोपाल। निशातपुरा इलाके में लूट के इरादे से एक मेड ने अपनी मालकिन को चाकू मारकर जख्मी कर दिया। निशातपुरा स्थित कृष्णा नगर निवासी शिवकुमारी श्रीवास्तव (50) वारदात के वक्त घर में अकेली थी। घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार नौकरानी आज गुरुवार सुबह रोजाना की तरह अपना कामकाज निपटा रही थी। वहीं, मालकिन शिवकुमारी घर के दूसरे कमरे में अपना काम कर रही थी। कुछ देर बाद नौकरानी संध्या अहिरवार (20) ने उन पर पीछे से हमला कर दिया। इससे पहले की शिवकुमारी कुछ समझ पाती, नौकरानी ने उनकी आंखों में मिर्ची पावडर डाल दिया। इस दौरान शिवकुमारी ने नौकरानी को पकड़ने की कोशिश की, तभी उसने चाकू से हमला कर दिया।
नौकरानी के हमले से घायल होने के बाद भी मालकिन शिवकुमारी ने हिम्मत नहीं हारी और पड़ोसियों को आवाज लगा दी। शोर सुनकर पड़ोसी उनके घर की तरफ भागे और नौकरानी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। निशातपुरा पुलिस ने नौकरानी संध्या पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, वारदात में घायल शिवकुमारी को गंभीर हालत में पीपुल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।