पीबी नायक/गैरतगंज। एक कलयुगी बाप अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ दो वर्ष से बलात्कार कर रहा था। आरोपी बाप नाबालिग बेटी एवं उसकी मां को डरा धमकाकर चुप किए हुए था। मां को भी एक वर्ष से इस घटनाक्रम की जानकारी थी। लगातार बढते कलयुगी बाप के अत्याचार से पीडित होकर बेटी ने अपनी मां के साथ गुरूवार को गैरतगंज थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
तहसील गैरतगंज के ग्राम पापडा का रहने वाला कलयुगी बाप जालम सिंह अहिरवार आयु 35 वर्ष ने अपनी ही सगी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ अवैध शारीरिक संबंध बनाता रहा। बाप का यह कृत्य बीते 2 वर्ष से चल रहा था। आरोपी की पत्नि को बीते 1 वर्ष पहले इस घटनाक्रम की जानकारी मिली। जिस पर उसने अपने पति के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई, परन्तु जालमसिंह ने डरा धमकाकर दोनो मां बेटी को चुप किए रखा तथा किसी को भी घटना की जानकारी देने पर जान से मार डालने की धमकी दी। जिससे मां बेटी अपना मुंह नही खोल पाईं।
इस बीच आरोपी जालम सिंह के पिता एवं पीडिता के दादा को इस घटना की जानकारी मिली। तथा तब जाकर मां, पीडित बेटी एवं दादा ने मिलकर गुरूवार को इस कलयुगी बाप के बढते अत्याचार का भंडाफोड गैरतगंज थाने पहुंचकर किया। पुलिस ने पीडिता की रिपोर्ट कलयुगी बाप जालमसिंह के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। मामला दर्ज होने की सूचना मिलने पर आरोपी कलयुगी बाप फरार हो गया है। थाना प्रभारी सुधाकर बारसकर ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की सरगर्मी के साथ तलाष की जा रही है तथा उसके ठिकानों पर पुलिस के दल गिरफ्तारी के लिए भेजे गए है।