भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रॉपर्टी फ्रॉड लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला शाहजहानाबाद थाना इलाके से आ रहा है। यहां जालसाजों ने आमिर खान की आधा एकड़ जमीन जाली दस्तावेजों के आधार पर बेच दी।
शाहजहांनाबाद पुलिस ने बताया कि अमेरिका निवासी आमिर खान ने शाहजहांनाबाद पुलिस को एक आवेदन देकर बताया है कि उनकी बड़बई स्थित जमीन को आरोपी साजिद मोहम्मद खान द्वारा फर्जी तरीके से मुख्तारनामा तैयार कर बेच दिया गया है। पुलिस ने फरियादी के आवेदन की जांच के बाद आरोपी साजिद मोहम्मद खान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि साजिद मोहम्मद खान ने फरियादी की बड़बई स्थित तकरीबन आधा एकड़ जमीन का फर्जी तरीके से पॉवर आफ एटार्नी तैयार करवाई और उसके बाद उसे बेच दिया। इस मामले में खासबात ये रही कि साजिद मोहम्मद खान ने आधा एकड़ जमीन का सौदा जिस व्यक्ति से किया था उसने भी किसी ओर को ये जमीन बेच दी है। इस आधा एकड़ जमीन की कीमत लगभग 60 लाख रुपए आंकी जा रही है।
