BJP विधायक बंगले में रेप: पीड़िता परिवार सहित लापता

भोपाल। भाजपा विधायक दिलीप सिंह शेखावत (नागदा-खाचरौद) के 74 बंगला स्थित सर्वेंट क्वाटर में सीएम सिक्यूरिटी कर्मचारी के बेटे द्वारा किए गए रेप के मामले में पुलिस अभी तक आरोपी को अरेस्ट नहीं कर पाई है जबकि पीड़िता परिवार सहित लापता है।

दुष्कर्म करीब एक माह पहले हुआ था, पर बुधवार रात पीडि़ता की मां ने बेटी संग टीटी नगर थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि आरोपी युवक का पिता और पीडि़त युवती की मां सीएम हाउस में पदस्थ हैं।

पुलिस के मुताबिक 18 वर्षीय युवती विधायक शेखावत के बंगले में बने सर्वेट क्वार्टर्स में अकेली रहती है। युवती के पड़ोस में बने क्वार्टर में 24 वर्षीय सर्वेश सिंह पिता अवधेश सिंह रहता है। 26 दिसंबर 2014 को युवती घर में अकेली थी। 

इसी बीच सर्वेश मौका देखकर युवती के घर में घुस गया। सर्वेश ने युवती से कहा कि वह उससे प्यार करता है। इस पर युवती ने सर्वेश का विरोध किया। इसके बाद सर्वेश ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। 

इसके बाद सर्वेश ने युवती को घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। सर्वेश युवती को दुष्कर्म की बात उजागर करने की धमकी देकर परेशान करने लगा। सर्वेश से परेशान होकर डरी-सहमी युवती ने करीब 25 दिन बाद घटना के बारे में अपनी मां को बताया। 

इस मामले के दर्ज होने के बावजूद अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है, जबकि कुछ मीडिया संस्थानों ने दावा किया है कि आरोपी अभी भी विधायक के बंगले में परिवार सहित रह रहा है। चौंकाने वाला तथ्य तो यह है कि पीड़िता जरूर परिवार सहित लापता हो गई है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!