भोपाल। यहां 2 ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें पतिदेव स्मार्टमोर्ट में एक विशेष प्रकार का साफ्टवेयर डाउनलोड कर अपनी पत्नियों की प्राइवेट बातें सुना करते थे। पत्नियों को पता तो तब चला जब उन प्राइवेट बातों को लेकर पतियों ने झगड़ा करना शुरू कर दिया।
काउंसलर रीता तुली ने बताया कि गुलमोहर निवासी रितिका (परिवर्तित नाम) पेशे से डाॅक्टर हैं। उनकी शादी पुणे के एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत सॉफ्टवेयर इंजीनियर से हुई है। वह शादी के बाद से ही उन पर शक करता था।
इसकी वजह उनका पेशा है। रितिका ने बताया कि इसका पता तब चला जब आपसी बहस के दौरान पति ने उन बातों को लेकर ताने दिए जो उनके सहयोगी साथी या माता-पिता के बीच की बातचीत होती थी। छानबीन करने पर पता चला कि पति एक सॉफ्टवेयर के जरिए उसके मोबाइल फोन को कनेक्ट कर सारी बातचीत रिकाॅर्ड कर रहा था। इस मामले में काउंसलिंग के लिए पति को बुलाया है।
पति और ससुराल वाले सुनते थे सारी बातें
मालवीय नगर निवासी कविता (परिवर्तित नाम) ने बताया कि उसकी शादी मुंबई में हुई है। पति एक निजी कंपनी में एचआर मैनेजर है। कविता का आरोप है कि उसके मोबाइल को कनेक्ट करके पति और ससुराल वाले उसकी पूरी बातें सुनते हैं और रिकॉर्ड करते हैं। माता-पिता से बातचीत करने पर उनके साथ अक्सर मारपीट करते हैं।
कविता का आरोप है कि उनके पति ने बेडरूम में कैमरे भी लगा रखे हैं। श्रीमती तुली ने बताया कि दोनों मामलों में अभी एक पक्ष सुना है, दूसरे पक्ष को सफाई देने के लिए बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों मामले अभी विचाराधीन है।