भोपाल। कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ टिप्पणी करने वाले आईटी सेल के महासचिव को पदमुक्त कर दिया है। आईटी सेल के महासचिव एवं कांग्रेस नेता नरेन्द्र सिंह तोमर ने पिछले दिनों सिंधिया के बीजेपी में जाने की खबर पर एक टिप्पणी की थी। इसी के चलते यह कार्रवाई की गई है।
यहां हम सीधे प्रकाशित कर रहे हैं वो पोस्ट जो आरोपी नेता नरेन्द्र सिंह तोमर ने अपनी फेसबुक पर 5 जनवरी 2015 को सुबह 9:35 बजे पब्लिश की थी:-
महाराजा तो इधर उधर आते जाते रहेंगें ....... आते जाते रहे हैं ....... सवाल ये है कि ..... उन पालतू दरबारियों का क्या होगा , जो सिर झुकाये चौबीसों घंटे चमचे चाटुकार चापलूस बन कर महाराज के पॉंवों तले पड़े रहते हैं ....... और पूरे फेसबुक पर और व्हाटस एप्प पर महाराज ..... महाराज ....... का गुणगान कर महाराज नाम की माला जपते रहते हैं ........ हम ये तो कम से कम जानते हैं कि उनमें से 90 फीसदी लोगों को तो बीजेपी लेने से रही ..... और कांग्रेस में वे अब कांग्रेस की देहरी की धूल चाटने की औकात भी नहीं रखते ..... या खुदा ...... उनका खुदा अब कौन होगा ...... टिचक्यूं
इस टिप्पणी के बाद आईटी सेल के महासचिव की शिकायत की गई। खबर आ रही है कि इसे आईटी सेल के अध्यक्ष धर्मेंद्र बाजपेयी ने अनुशासनहीनता मानते हुए तोमर को आईटी और सोशल मीडिया के महासचिव पद से मुक्त करने के निर्देश दिए हैं।
इधर आरोपी नेता नरेन्द्र सिंह तोमर का कहना है कि उनके पास अभी तक उन्हें हटाए जाने का कोई आधिकारिक पत्र प्राप्त नहीं हुआ है और ना ही कांग्रेस की अधिकृत बेवसाइट से उनका नाम हटाया गया है।