खंडवा में डुप्लेक्स का मालिक, मुंबई का चेन स्नैचर

भोपाल। क्राइम ब्रांच मुंबई ने एक ऐसे चेन स्नैचर को पकड़ा है जो मध्यप्रदेश के खंडवा में ड्यूपलेक्स बंगले का मालिक है, लेकिन मुंबई में आकर चेन स्नैचिंग करता है। यह उसकी इनकम का मैनसोर्स है। चेन स्नैचिंग करने के बाद वो फरार होकर अपने बंगले में छिप जाता है।

इस शातिर चेन स्नैचर का नाम है जफर गुलाम ईरानी। सेंधवा में इसका डुप्लेक्स बना हुआ है। इसने अब तक 16 वारदातें करना कबूल कर लिया है। पूछताछ का क्रम जारी है।

गिरफ्तार हुए ईरानी ने पुलिस को बताया कि लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद वह अक्सर मध्यप्रदेश के इसी बंगले में आकर छिपता था। ईरानी की गिरफ्तारी से लूट की कई घटनाओं से पर्दा उठा है। लूट की ये घटनाएं पनवेल, खारघर, खांडेश्वर, सीवुड, कोपरखैरणे, वाशी व तुर्भे में घटी थीं।

क्राइम ब्रांच ने बताया कि बीते एक-दो वर्षों में विभाग द्वारा की गई जांच में यह राज सामने आया था कि चेन स्नैचिंग करने वाले लोग एक संगठित गिरोह के रूप में लोगों को लूट रहे हैं। इनकी सहायता के लिए इनके परिवार की महिलाएं भी पूरी तरह से सक्रिय रहती हैं। ये महिलाएं लूट के माल को छिपाने व उन्हें बेचने जैसे काम करती हैं। एक अधिकारी ने बताया कि किसी वारदात को अंजाम देने के बाद इस गिरोह के लोग कुछ समय के लिए एकदम शांत हो जाते हैं या कई बार तो शहर ही बदल लेते हैं। इसके चलते इन्हें तत्काल ढूंढ पाना मुश्किल हो जाता है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!