छत्तीसगढ़ की राजधानी सहित 4 बड़े शहरों पर कांग्रेस का कब्जा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के आज आए परिणामों से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को जहां एक ओर करारा झटका लगा है वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस काफी बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रही है।

राज्य के 10 नगर निगमों में बीजेपी को बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग और धमतरी में जीत हासिल हुई है जबकि कांग्रेस ने रायपुर, जगदलपुर, अम्बिकापुर और कोरबा में जीत हासिल की है। चिरमिरी और रायगढ नगर निगमों में निर्दलीयों ने परचम लहराया।

पिछली बार नौ नगर निगमों में बीजेपी को छह और कांग्रेस को तीन पर विजय हासिल हुई थी। इस बार धमतरी नगरपालिका के नगर निगम बनाए जाने के साथ 10 नगर निगमों में चुनाव हुए जिसमें बीजेपी को महज चार में ही जीत हासिल हुई जबकि कांग्रेस ने चार नगर निगमों में कब्जा कर लिया।

प्रतिष्ठित रायपुर नगर निगम में एक बार फिर बीजेपी को शिकस्त का सामना करना पड़ा। कांग्रेस के प्रमोद दुबे ने बीजेपी के सच्चिदानंद उपासने को 15 हजार से भी अधिक मतों से शिकस्त देकर निगम पर पार्टी का कब्जा बरकरार रखा। राजधानी की चार में तीन विधानसभा सीटों और लोकसभा की सीट पर काबिज बीजेपी के लिए यह शिकस्त काफी झटका देने वाली है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!