छिंदवाड़ा/मध्यप्रदेश। देश की सबसे ऊंची हनुमान प्रतिमा मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मौजूद है। शहर से 15 किमी दूर स्थित सिमरिया में बीते साल हनुमान प्रतिमा की स्थापना की गई थी। तात्कालीन केंद्रीय मंत्री और जिले के सांसद कमलनाथ के द्वारा बनवाए गए इस मंदिर में 101 फीट के हनुमान जी को स्थापित किया गया है। सिमरिया में बने हनुमान मंदिर में हनुमान जी की खड़ी हुई प्रतिमा स्थापित की गई है।
यहां पर हनुमान जी के अलावा शिव मंदिर समेत सभी देवी देवताओं की प्रतिमा को स्थापित किया गया है। राजस्थान से आए कारीगरों ने डेढ़ साल की मेहनत के बाद इस मंदिर को तैयार किया है। यहां पर प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह मंदिर श्रद्धालुओ के लिए खोल दिया है।
छिंदवाड़ा नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में बने मंदिर को एक बेहतर पिकनिक स्पाट के रूप में भी विकसित किया जा रहा है। जिससे यहां पर हर माह हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे है। एनएच के किनारे बने इस मंदिर में स्थापित की गई हनुमान प्रतिमा देश में सर्वाधिक बड़ी है। इसके बाद दिल्ली में बने हनुमान मंदिर में उंची प्रतिमा को स्थापित किया गया है।