500 करोड़ के पान चबा गई सर्दी

भोपाल। पूरे देश खासकर उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने सिर्फ जान का ही नुकसान नहीं किया है बल्कि इससे पांच सौ करोड़ के पान उत्पादन का भी नुकसान हुआ है।

राष्ट्रीय पान किसान यूनियन के अनुसार उत्तर भारत समेत देश के अन्य हिस्सों में पड़ रही ठंड और बरसात से पांच अरब रूपए के आसपास पान की खेती बर्बाद हो गई है।

पान किसान यूनियन के महासचिव छोटे लाल चौरसिया ने गुरूवार को कहा कि सबसे ज्यादा नुकसान उतर प्रदेश, मध्यप्रदेश तथा राजस्थान में हुआ है जहां करीब 80 फीसदी खड़ी पान की फसल खराब हो गई है। उडीसा में हुई तेज बरसात से सबसे ज्यादा तबाही हुई।

चौरसिया ने कहा कि देश में तीस हजार से ज्यादा हेक्टेयर में पान की खेती की जाती है। उत्तर प्रदेश, बिहार, उडीसा, गुजरात, आन्ध्रप्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र मुख्य पान उत्पादक राज्य हैं।

उन्होंने कहा कि बरसात और अधिक ठंड से पान की फसल बर्बाद हो जाती है। बेलों पर बचे पान की पत्तियों पर काले धब्बे पड गए हैं जिसे खरीदने को कोई तैयार नहीं होगा। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!