मुंबई। मशहूर फिल्म 'हैदर' में एक छोटा सा किरदार निभाने वाले इमाम को नौकरी से निकाल दिया गया है। फिल्म में इमाम ने गजाला मीर (तब्बू) और उसके देवर (केके मेनन) का निकाह कराया था। मस्जिद ने इमाम के फिल्म में काम करने को 'अनैतिक' माना है।
श्रीनगर के पुराने शहर में स्थित मस्जिद-ए-बाबा दाऊद खाकी ने इमाम गुलाम हसन शाह को नौकरी से निकाल दिया है। शाह ने अपने वकील फिरदौर अहमद भट्ट के माध्यम से फिल्म के निर्देशक विशाल भारद्वाज को लीगल नोटिस भेज 50 लाख रुपये की मांग की है।
शाह ने नोटिस में कहा है कि छल से उनके चेहरे का प्रयोग फिल्म में किया है। इसके लिए विशाल माफी मागें और 50 लाख रुपये हर्जाने के बतौर दें। उनके वकील ने कहा कि,"शूटिंग के वक्त आश्वासन दिया गया था कि इसका इस्तेमाल केवल शिक्षा के लिए किया जाएगा।"
उन्होंने बताया कि जब मस्जिद के मैनेजमेंट को पता चला कि उन्होंने फिल्म में काम किया है तो उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया। भट्ट ने कहा कि,"मैनेजमेंट को इमाम द्वारा फिल्म में काम करना नागवार गुजरा, उन्हें ये अनैतिक लगा और इमाम को नौकरी से हाथ धोना पड़ा।"
अभी तक इस मामले में विशाल भारद्वाज की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। अब देखना ये होगा कि विशाल इस पर क्या जवाब देते हैं।