नई दिल्ली। दिल्ली में आॅटो के पीछे लगे एक पोस्टर से बीजेपी की सीएम केंडिडेट किरण बेदी तिलमिला गई है। उन्होंने 24 घंटे के अंदर उक्त पोस्टर हटाने का नोटिस दिया है अन्यथा कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
नोटिस में कहा गया कि आम आदमी पार्टी ने बिना पूछे किरण बेदी की फोटो का इस्तेमाल पोस्टर में किया और इन पोस्टरों को दिल्ली में ऑटो के पीछे लगाया, इनको तुरंत हटाया जाए, वर्ना कानूनी कार्रवाई होगी। किरण ने आम आदमी पार्टी को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।
शनिवार को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के ऑटो के पीछे अरविंद केजरीवाल और किरण के पोस्टर लगाए थे। जिसमें किरण बेदी को अवसरवादी बताया था और अरविंद केजरीवाल को ईमानदार। किरण बेदी ने बिना पूछे इस तरह फोटो इस्तेमाल करने को लेकर आपत्ति जताई थी।
