रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। टीकमगढ जिला की विधानसभा जतारा क्षेत्र के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ललित मेहरा के खिलाफ रिश्वतखोरी एवं उचित मूल्य की दुकान के संचालक से मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। जबकि 1 साल पहले इसी दुकान संचालक के खिलाफ आपूर्ति अधिकारी पर हथियारबंद हमला करने का मामला दर्ज हो चुका है। आपूर्ति अधिकारी का कहना है कि यह मामला उन पर दवाब बनाने के लिए तैयार किया गया है।
चन्देरा थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुये बताया की सैल्समैन प्रदीप खरे ने माननीय ब्योहार न्यायधीश प्रथम श्रेणी जतारा महोदय के न्यायलय मे परिवाद प्रस्तुत किया था जिसमे आरोप लगाया गया है की मै प्राथी सैल्समैन प्रदीप खरे शासकीय उचित मूल्य की दुकान पैतपुरा मे राषन खा़द्यान्न वितरण कर रहा था। उसी समय कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ललित मेहरा आये और रिश्वत मागने लगे। रिश्वत न देने पर मेरे साथ गाली गालौज कर मारपीट कर दी और मुझे दाॅतो से काट खाया। जिस पर माननीय ब्योहार न्यायधीश प्रथम श्रेणी जतारा ने थाना प्रभारी चन्देरा को निर्देश दिया की आरोपी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ललित मेहरा के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध करे जिस पर थाना प्रभारी चन्देरा ने धारा 219 294 323 324 506 बी के तहत आरोपी ललित मेहरा के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यबाही प्रारम्भ कर दी है।
