सीहोर। चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों की जानकारी और दिमागी संतुलन पर सवाल उठाता यह मामला बुदनी का है। जहां से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधायक हैं। यहां निर्वाचन अधिकारी ने एक ऐसे अधिकारी के खिलाफ कारण बाताओ नोटिस जारी कर दिया जिसकी मृत्यु हो चुकी है। आश्चर्यजनक यह है कि अब तक उसकी ड्यूटी चुनाव में ही लगी हुई है और उसे अनुपस्थित माना गया। सवाल यह है कि यदि मामले का खुलासा ना होता तो चुनाव कौन करवाता।
जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत 16 जनवरी को बुदनी कार्यालय में पीठासीन और मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। इस प्रशिक्षण में 9 अधिकारियों को अनुपस्थित मानते हुए बुधवार को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं। कुल 9 अधिकारियों के नाम से नोटिस जारी हुए हैं। इनमें उपसंचालक पशु चिकित्सा कार्यालय के सहायक पशु चिकित्सक शिवचरण झलावा का नाम भी शामिल है। शिवचरण झलावा जानपुर बावड़िया में पदस्थ थे तथा दो दिन पहले ही इनका निधन हो गया था।
ऐसे में उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किया गया नोटिस शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। आदेश में इन्हें तीन दिनों में नोटिस का जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
