जम्मू। भारत की बदली हुई राजनीतिक फिजां का नजारा करने का बुधवार को पाकिस्तान को तब मौका मिला जब उसने सफेद झंडा फहरा कर भारतीयों से गोलीबारी रोकने की मिन्नत की। रक्षा सूत्रों ने बताया कि जम्मू के निकट सांबा सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल के जवान राम सिंह के शहीद होने पर भारत ने जबर्दस्त जवाबी कार्रवाई की। जिसमें सांबा के पास चार पाकिस्तानी रेंजर ढेर हो गए।
उनके शव हटा कर ले जाने के लिए पाकिस्तानी रेंजरों ने घुटने टेकते हुए सफेद झंडा लहरा दिया। रक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से बिना उसकावे की गोली बारी की जानकारी मिलने पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने अपने जवानों को मुंहतोड़ जवाब देने का आदेश दिया।
दोगुनी ताकत से पाक को जवाब दो
पर्रिकर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सेना से पाकिस्तान की ओर से होने वाले संघर्ष विराम के उल्लंघन की घटनाओं से विचलित हुए बिना दोगुनी ताकत से करारा जवाब देने को कहा है। उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से सांबा सेक्टर में अंतर्राष्टÑीय सीमा पर अग्रिम भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर बुधवार को की गई फायरिंग में सीमा सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य घायल। जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी में मंगलवार को भी एक जवान के घायल होने की खबरों के बीच रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान के लिए यह कड़ी चेतावनी दी है।
हमले से विचलित न हों जवान
पर्रिकर ने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में यहां कहा कि उनका सेना को स्पष्ट संदेश है कि यदि उन पर हमला किया जाता है तो विचलित न हों। बिना हिचकिचाए दोगुनी ताकत से जवाबी कार्रवाई करो। आतंकवादियों का सफाया कर दो. रक्षा मंत्री ने आतंकवादियों के खिलाफ भी सख्त रुख अपनाने का संदेश देते हुए कहा है कि सेना की रणनीति स्पष्ट है बिना जान गंवाए आतंकवादियों का सफाया कर दो। सीमा पर पिछले सप्ताह में ही संघर्ष विराम उल्लंघन की पांच घटनाएं हो चुकी हैं। पाकिस्तान ने सांबा सेक्टर में अग्रिम भारतीय चौकियों पर बुधवार को फायरिंग की। जिससे सीमा सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य घायल हो गया। एक जवान घायल भी आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि पाकिस्तानी रेंजरों ने दोपहर में सांबा सेक्टर की रीगल चौकी के पास बीएसएफ के गश्ती दल को निशाना बनाकर फायरिंग की।
सूत्रों के अनुसार बीएसएफ की नौवीं बटालियन के जवान राम सिंह को गोली लगी और वह शहीद हो गया। फायरिगां में एक जवान घायल भी हो गया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने हीरानगर और सांबा सेक्टरों के करीब आठ चौकियों पर फायरिंग शुरू कर दी। भारतीय जवानों ने भी छोटे हथियारों से जवाबी कार्रवाई की। पाकिस्तान सेना ने इससे पहले 18 और 27 दिसंबर को भी कठुआ के पनसार इलाके और जम्मू के अरनिया उप सेक्टर में भी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था।
