2015 में पड़ेंगे 2 आषाढ़ और 2 ईद मिलादुन्नबी

रामकृष्ण मुले, इंदौर। साल 2015 में दो आषाढ़ और दो ईद मिलादुन्नबी होंगी। मांगलिक कार्यों के लिए 86 शुभ दिन मिलेंगे। दो सूर्य और दो चंद्र ग्रहण होंगे। मौजूदा वर्ष की तुलना में पहले छह माह के दौरान त्योहार 10-11 दिन पहले आएंगे, जबकि बाद के छह माह में 10 से 20 दिन बाद। यह देरी दो आषाढ़ के कारण होगी।

पहला आषाढ़ मास 3 जून से 2 जुलाई और दूसरा 3 जुलाई से 31 जुलाई तक रहेगा। 17 जून से 16 जुलाई तक अधिक मास होगा। वहीं मुस्लिम समाज पैगंबरे-इस्लाम की पैदाइश का दिन भी साल में दो बार मनाएगा। ईद मिलादुन्नबी पहली बार साल की शुरुआत में 4 जनवरी और दूसरी बार 24 दिसंबर को मनाई जाएगी।

शुभ मुहूर्तों की संख्या
जनवरी में 11, फरवरी में 17, मार्च में 9, अप्रैल में 8, मई में 19, जून में 8, नवंबर में 4 और दिसंबर में 10।

पहले छह माह में
वसंत पंचमी 24 जनवरी, महाशिवरात्रि 17 फरवरी, होली 6 मार्च, गुड़ी पड़वा 21 मार्च।

बाद के छह माह में
रक्षाबंधन 29 अगस्त, जन्माष्टमी 5 सितंबर, गणेश चतुर्थी 17 सितंबर, शारदीय नवरात्र 13 अक्टूबर को, दशहरा 22 अक्टूबर, दीपावली 11 नवंबर।

ग्रहण
सूर्य : 30 मार्च और 13 सितंबर
चंद्र : 4 अप्रैल और 28 सितंबर

32 माह 16 दिन में
आमतौर पर अधिक मास की स्थिति 32 माह 16 दिन में एक बार यानी हर तीसरे वर्ष बनती है। सूर्य और पृथ्वी की गति में होने वाले परिवर्तन के कारण तिथियां कम-ज्यादा होती हैं। इसके चलते कुछ त्योहार जल्दी और कुछ देरी से आएंगे। –
ज्योतिषाचार्य पं. ओम वशिष्ठ

तीन साल का फर्क
अंग्रेजी साल 365 और इस्लामी साल 355 दिन का होता है। इसलिए अंग्रेजी साल 2015 के मुताबिक पैगंबर साहब का जन्मदिन ईद मिलादुन्नाबी दो बार मुस्लिम समाज मनाएगा। अंग्रेजी और हिजरी कैलेंडर में 100 साल में तीन साल का फर्क आता है। 
मुफ्ती-ए-मालवा हबीबयार खां

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!