ग्वालियर समाचार। शनिवार सुबह हुए इस हादसे के बारे में चश्मदीदों ने बताया कि बरौनी-ग्वालियर मेल एक्सप्रेस ट्रेन ने मंदिर को सीधे टक्कर मारी जबकि पुलिस का दावा है कि ट्रेन पहले एक पेड़ से टकराई। यह पेड़ मंदिर पर गिरा जिससे पुजारी समेत मंदिर में बैठे कुल छह लोग घायल हो गए।
50 वर्षीय पुजारी रामनिवास शर्मा समेत सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में मंदिर का बड़ा हिस्सा नष्ट हो गया। जीआरपी, ग्वालियर के थानेदार केएल राय ने कहा, 'घटना सुबह करीब सात बजे हुई जब यार्ड में कोच ट्रेन से जोड़े जा रहे थे। यह प्लैट फॉर्म नंबर चार से आगे है।'
राय ने बताया कि कुछ पहिए पटरी से उतरने की वजह से यह हादसा हुआ। जिस पेड़ से ट्रेन टकराई वह मंदिर परिसर में ही था। मंदिर में भक्तजनों के अलावा एक मजदूर भी था जो घायल हुआ।